कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 5वां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी।
IND-W vs PAK-W T20: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 5वां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी।
पाक के लिए सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। वहीं भारत के लिए राधा यादव और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की तीन खिलाड़ी इस पारी में रन आउट हुई। भारत को जीत के लिए 18 ओवर में पूरे 100 रनों की दरकार है।
बता दें कि, इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया अब पाकिस्तान को हराकर जीत का झंडा बुलंद करने उतरेगी।