Independence Day : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) से संबोधन के दौरान भ्रष्टाचारियों पर भी जमकर प्रहार किया है। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए भ्रष्टाचार के दोषियों पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने इसके खिलाफ जंग में भारतवासियों का सहयोग भी मांगा है। इस दौरान उन्होंने भाई भतीजावाद के मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा कि राजनीति के अलावा भी यह कई क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है।
Independence Day : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) से संबोधन के दौरान भ्रष्टाचारियों पर भी जमकर प्रहार किया है। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए भ्रष्टाचार के दोषियों पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने इसके खिलाफ जंग में भारतवासियों का सहयोग भी मांगा है। इस दौरान उन्होंने भाई भतीजावाद के मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा कि राजनीति के अलावा भी यह कई क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है।
सोमवार को जब पीएम मोदी लाल किले पर देश को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने भ्रष्टाचार का समर्थन करने वालों पर सवाल उठाए। हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया है, लेकिन उनकी बातों को बिहार के हालिया सियासी घटनाक्रम और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हुए प्रदर्शनों से जोड़कर देखा जा रहा है।
पीएम ने कहा कि कई लोग तो इस हाल तक चले जाते हैं कि कुछ लोग जिन्हें कोर्ट ने दोषी पाया है, जेल में हैं। उनका भी महिमांडन करते हैं। जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के प्रति नफरत का भाव पैदा नहीं होता है, तब यह मानसिकता खत्म नहीं होगी। हमें इनके प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/HzQ54irhUa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
पीएम मोदी कि भ्रष्टाचार की बुराई करने वालों को दंडित करने के लिए हमें एक समाज के रूप में एक साथ आने की जरूरत है। जब तक लोगों में भ्रष्टों को दंडित करने की मानसिकता नहीं होगी, राष्ट्र इष्टतम गति से प्रगति नहीं कर सकता। हमारे कई संस्थान परिवार के शासन से प्रभावित हैं, यह हमारी प्रतिभा, राष्ट्र की क्षमताओं को नुकसान पहुंचाते हैं और भ्रष्टाचार को जन्म देते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के युवाओं को अंतरिक्ष से लेकर समुद्र की गहराई तक सभी क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए हर संभव सहयोग मिले। इसलिए हम अपने स्पेस मिशन और डीप ओशन मिशन का विस्तार कर रहे हैं। हमारे भविष्य का समाधान अंतरिक्ष और समुद्र की गहराई में है।