दरअसल, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट हो गए हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही है। कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, अगर श्रेयस पांच दिन का भार उठाने में सक्षम हैं तो उनकी वापसी हो सकती है। श्रेयस बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद टेस्ट टीम में वापस आए हैं।
India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरा मैच भी जीतने के लिए उतरेगी। दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
दरअसल, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट हो गए हैं। ऐसे में उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही है। कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि, अगर श्रेयस पांच दिन का भार उठाने में सक्षम हैं तो उनकी वापसी हो सकती है। श्रेयस बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद टेस्ट टीम में वापस आए हैं।
उन्हें बांग्लादेश में दूसरे टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी। अगर अय्यर की वापसी होती है तो सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं, टीम प्रबंधन का भरोसा केएल राहुल पर अभी भी कायम है। उन्हें एक और मौका मिल सकता है। अगर राहुल को दिल्ली टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी।