भारत और बांग्लादेश के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच को बांग्लादेश ने जीत लिया था। वहीं, आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबाल खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रनों का लक्ष्य भारत को दिया है।
India and Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच को बांग्लादेश ने जीत लिया था। वहीं, आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबाल खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रनों का लक्ष्य भारत को दिया है।
वहीं, भारत ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत में ही अपने चार विकेट खो दिए थे। विराट कोहली, शिखर धवन, वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल कुछ कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला है। श्रेयस अय्यर ने शानदार 82 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। इस समय शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।