HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Bangladesh Test Match: मुश्किल में बांग्लादेश, आधी टीम लौटी पवेलियन, मजबूत स्थिति में भारत

India and Bangladesh Test Match: मुश्किल में बांग्लादेश, आधी टीम लौटी पवेलियन, मजबूत स्थिति में भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है और बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। पहली पारी में बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे, जबकि भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश क बल्लेबाजी जारी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Bangladesh Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है और बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। पहली पारी में बांग्लादेश ने 227 रन बनाए थे, जबकि भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश क बल्लेबाजी जारी है।

पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

बता दें कि, बांग्लादेश की आधी टीम 102 रन पर पवेलियन लौट चुकी है। जाकिर हसन 135 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उमेश यादव ने उन्हें मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। अब बांग्लादेश की टीम मुश्किल में आ चुकी है। लिटन दास के साथ मेहदी हसन क्रीज पर हैं। बता दें कि, दोनों टीमों के लिए दूसरा टेस्ट मैच बेहद ही अहम है।

दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर भारत इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि बांग्लादेश इस सीरीज को जीतकर मैच में बराबरी करना चाहेगी। हालांकि, भारतीय टीम की स्थिति मजबूत दिख रही है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 1—0 की पहले ही बढ़त बना ली है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...