भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला सही साबित होता जा रहा है। पाकिस्तान का अब तीसरा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने तीसरा विकेट इफ्तिखार आउट के रूप में लिया है।
India and Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला सही साबित होता जा रहा है। पाकिस्तान का अब तीसरा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने तीसरा विकेट इफ्तिखार आउट के रूप में लिया है। इससे पहले आवेश खान ने पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान को पवेलियन वापस भेज दिया है। वहीं, पहला झटका पाकिस्तान को बाबर आजम के रूप में लगा।
भुनेश्वर कुमार की गेंद पर वो पवेलियन लौटे हैं। बता दें कि, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही भारत तीन तेज गेंदबाज के साथ ही मैच में उतरेगी। बता दें कि, टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी है। वहीं, पाकिस्तान बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी