भारत ने आखिरी और निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन पर ढेर हो गई। वहीं, भारत ने तीन विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया।
India and South Africa: भारत ने आखिरी और निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन पर ढेर हो गई। वहीं, भारत ने तीन विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली। एनगिडी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं, भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव और बल्लेबाजी में शुभमन गिल मैच के हीरो रहे। कुलदीप ने 4 विकेट चटकाए, जबकि गिल ने 49 रन की पारी खेली।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (WK), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), जेनमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (सी), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे