भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत का ये निर्णय सही साबित हुआ। भारत ने साउथ अफ्रीका को 99 रन पर ढेर कर दिया है। आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।
India and South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत का ये निर्णय सही साबित हुआ। भारत ने साउथ अफ्रीका को 99 रन पर ढेर कर दिया है। आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।
बता दें कि, इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। बता दें कि, पिछले मैच में भारतीय टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही ईशान किशन ने भी 93 रनों की अच्छी पारी खेली थी। हालांकि, ईशान किशन शतक से चुक गए थे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (WK), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), जेनमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (सी), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे