भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच की सीरीज शुरू हो गई है। पहला टी20 मैच शुक्रवार को खेला गया। पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली।
India and West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच की सीरीज शुरू हो गई है। पहला टी20 मैच शुक्रवार को खेला गया। पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि, उन्होंने शुरूआत धीमे की लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद उन्होंने बड़े शॉट खेलना शुरू किया। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा आए थे। सूर्यकुमार यादव 16 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पंत भी अपना जल्दी विकेट गंवा दिए।
India losing wickets in quick succession as @RishabhPant17 and @hardikpandya7 departs without ticking the score board much.
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/6H850WDdIT
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
वहीं, पंत खराब शॉट खेलकर जल्दी आउट हो गए। पंत के शॉट से रोहित खुश नहीं थे और उन्होंने इसको लेकर नाराजगी भी जताई। ये वाकया भारत की पारी के 10वें ओवर में हुआ। ऑलराउंडर कीमो पॉल ने ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर गेंद फेंकी, जिस पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने के लिए बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर शार्ट थर्ड मैन पर खड़े अकील होसिन के हाथों में समा गई। नॉन स्ट्राइक पर खड़े रोहित पंत को आउट होते हुए देख रहे थे और वह पहले थोड़ा गुस्सा हुए और फिर इशारों में पंत को बताया कि वह इस गेंद पर बेहतर दिशा के साथ अच्छा शॉट खेल सकते थे।