भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से वनडे इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ये चर्चा शुरू हो गई है कि शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा? दरअसल, रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है। लिहाजा, शिखर धवन टीम की कमान संभाल रहे हैं।
India and West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से वनडे इंटरनेशनल सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ये चर्चा शुरू हो गई है कि शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा? दरअसल, रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है। लिहाजा, शिखर धवन टीम की कमान संभाल रहे हैं।
भारतीय टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं, लेकिन इनमें से कौन पारी का आगाज करेगा, यह तो मैच से पहले टॉस के समय ही पता चलेगा। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इसको लेकर अपनी राय दी है।
उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करना चाहिए और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करना चाहिए। दरअसल, गायकवाड़ इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले मैचों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
इन दिनों होगा तीनों मैच
. पहला मैच 22 जुलाई शाम 7:00 बजे
. दूसरा मैच 24 जुलाई त्रिनिडाड, शाम 7:00 बजे
. तीसरा मैच 27 जुलाई, त्रिनिडाड में शाम 7:00 बजे से
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।