1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चार जून को INDIA गठबंधन की सरकार आ रही, 15 अगस्त तक हम 30 लाख पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे: राहुल गांधी

चार जून को INDIA गठबंधन की सरकार आ रही, 15 अगस्त तक हम 30 लाख पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे: राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग से पहले ​देश का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है। राहुल गांधी ने कहा कि, 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग से पहले ​देश का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है। राहुल गांधी ने कहा कि, 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

राहुल गांधी ने वीडियो संदेश में कहा कि, देश की शक्ति देश के युवा हैं। नरेंद्र मोदी जी के हाथ से चुनाव निकल रहा है और वो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने निर्णय लिया है कि चार—पांच दिनों में आपके ध्यान को भटकाना है और कुछ न कुछ करना है। आपका ध्यान भटकना नहीं चाहिए। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है।

साथ ही कहा, नरेंद्र मोदी जी ने आपको कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन उन्होंने झूठ बोला, नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और सारा का सारा काम अडानी जैसे लोगों को दे दिया। हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं। चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। 15 अगस्त तक भर्ती भरोसा स्कीम में 30 लाख युवाओं को रोजगार देना शुरू हो जाएगा।

 

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...