HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कोरोना महामारी से जंग में भारत को मिला अमेरिका का साथ, किया ये बड़ा वादा

कोरोना महामारी से जंग में भारत को मिला अमेरिका का साथ, किया ये बड़ा वादा

अमेरिका ने कोरोना महामारी से जंग में भारत को मदद का हाथ बढ़ाया है। कहा है कि वह कोविड-19 वैक्सीन के लिए शीघ्र कच्चा माल और मेडिकल उपकरण मुहैया करायेगा। बता दें कि अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति करने के लिए सहमति जताई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका ने कोरोना महामारी से जंग में भारत को मदद का हाथ बढ़ाया है। कहा है कि वह कोविड-19 वैक्सीन के लिए शीघ्र कच्चा माल और मेडिकल उपकरण मुहैया करायेगा। बता दें कि अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति करने के लिए सहमति जताई है।

पढ़ें :- Bangladesh Awami League : बांग्लादेश में अवामी लीग के 167 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया आत्मसमर्पण , 42 को मिली जमानत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है कि जिस तरह महामारी की शुरुआत में भारत ने अमेरिका की मदद की थी, उसी तरह जरूरत के इस वक््त में हम भारत की मदद करने को लेकर दृढ़-संकल्प हैं।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कोविड महामारी के इस संकट काल में भारत के साथ सहयोग की बात कही है।

उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना महामारी के इस विस्फोटक दौर में अमेरिका भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम सहायता कर रहे हैं। हम भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं, जिसमें साहसी स्वास्थकर्मी भी शामिल हैं।

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...