1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. लुबिनी में भारत-नेपाल सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन,भरतनाट्यम की प्रस्तुति कर नेपाली छात्रों ने दिया भाई-चारे का सन्देश

लुबिनी में भारत-नेपाल सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन,भरतनाट्यम की प्रस्तुति कर नेपाली छात्रों ने दिया भाई-चारे का सन्देश

सोनौली सीमा से सटे नेपाल स्थित भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में शुक्रवार की शाम नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास एवं नेपाल सरकार के संयुक्त आयोजन में इंडो-नेपाल कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों देशों के सांस्कृतिक एवं लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :सोनौली सीमा से सटे नेपाल स्थित भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में शुक्रवार की शाम नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास एवं नेपाल सरकार के संयुक्त आयोजन में इंडो-नेपाल कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों देशों के सांस्कृतिक एवं लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के राजदूत नवीन कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल के केंद्रीय पर्यटन मंत्री सूदन किराती एवं लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री डिल्ली चौधरी भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- HURL Recruitment: हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

भारत के लेह लद्दाख के छात्रों की प्रस्तुति ने सभी का मनमोहा

कार्यक्रम का शुभारंभ लुंबिनी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बौद्ध संस्कृति के अनुसार प्रार्थना से हुई। इसके बाद नेपाल के लोकप्रिय सितार वादक ध्रुवेश रेग्मी व उनके सहयोगियों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर भारत के लद्दाख स्थित लेह के कलाकारों ने अपनी लोक प्रस्तुति छाम नित्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान नेपाल व भारत की थारू संस्कृति एवं काठमांडू के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केन्द्र के छात्रों द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम की भी झलक देखने को मिली। इस मौके पर भारतीय राजदूत नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और नेपाल का संबंध सदियों पुराना है। दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत एक जैसी है। इस मौके पर लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष लियाकर लामा, लुंबिनी प्रांत के गृह मंत्री संतोष पांडे, स्वास्थ्य मंत्री राजू खनाल, पूर्व मंत्री हृदेश त्रिपाठी, पूर्व मंत्री देवेंद्र राज कंडेल, पूर्व मंत्री अहमद खान, लुंबिनी प्रदेश के मंत्री सीके गुप्ता, नेपाल भारत मैत्री संगठन के केंद्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल प्रशांत मल्ल, आशा गुरूंग सहित भारी संख्या में स्थानीय एवं देसी व विदेशी पर्यटक भी मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...