HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India-Pakistan: अर्शदीप सिंह के समर्थन में आए आकाश चोपड़ा, कहा-कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता

India-Pakistan: अर्शदीप सिंह के समर्थन में आए आकाश चोपड़ा, कहा-कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2022 में दूसरी बार भिड़ंत हुई। दूसरा मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अच्छी पारी खेली थी। वहीं, पाकिस्तान ने आखिरी ओवर के एक बाल पहले ही ये मैच जीत लिया। भारत के मैच हारने के बाद अर्शदीप सिंह को ट्रोल किया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022 India-Pakistan:  भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2022 में दूसरी बार भिड़ंत हुई। दूसरा मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अच्छी पारी खेली थी। वहीं, पाकिस्तान ने आखिरी ओवर के एक बाल पहले ही ये मैच जीत लिया। भारत के मैच हारने के बाद अर्शदीप सिंह को ट्रोल किया जा रहा है।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, 18वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली का अर्शदीप सिंह ने कैच छोड़ दिया, जिसके कारण वो ट्रोल होने लगे। उनको लेकर तरफ तरह कमेंट सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। इीस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने उनका समर्थन किया है।

उनका कहना है कि कोई भी फील्डर जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। आकाश चोपड़ा ने कू पर लिखा है कि, ‘कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता। वह जो एक कैच (गलती से) को छोड़ देता है, विशेष रूप से पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में, वह इंसान सबसे ज्यादा आहत होता है।

जो कोई भी युवा अर्शदीप को देख रहा है, वह इस मैच का बहुत बड़ा नुकसान कर रहा है और अपनी समझ या फिर समझ की कमी को उजागर कर रहा है।‘ उनका मानना है कि कैच किसी से भी छूट सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...