HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Road Safety World Series पर भारत का कब्जा, यूसुफ और युवराज ने किया फाइनल में शानदार प्रदर्शन

Road Safety World Series पर भारत का कब्जा, यूसुफ और युवराज ने किया फाइनल में शानदार प्रदर्शन

रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के फाइलन मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका की टीम को 14 रनों से हराकर सीरीज जीत लिया है। पहली बार खेली जा रही इस सीरीज में छ: टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे क्रिकेट खेलने वाले कई अंतराष्ट्रीय टीमों के पूर्व खिलाड़ियों से बनी टीमों ने हिस्सा ले कर सीरीज में चार चांद लगा दिये। सचिन, सहवाग, जयसूर्या और युवराज सिंह जैसे कई खिलाड़ी इस सीरीज में मैदान पर खेलते हुए नजर आये। फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के फाइलन मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका की टीम को 14 रनों से हराकर सीरीज जीत लिया है। पहली बार खेली जा रही इस सीरीज में छ: टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे क्रिकेट खेलने वाले कई अंतराष्ट्रीय टीमों के पूर्व खिलाड़ियों से बनी टीमों ने हिस्सा ले कर सीरीज में चार चांद लगा दिये। सचिन, सहवाग, जयसूर्या और युवराज सिंह जैसे कई खिलाड़ी इस सीरीज में मैदान पर खेलते हुए नजर आये।

पढ़ें :- दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को जींस पहनने की मिली बड़ी सजा; चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, 200 डॉलर का लगा जुर्माना

फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की तरफ से युवराज सिंह का बल्ला एकबार फिर बोला और उन्होंने 41 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं यूसुफ पठान ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे।

युवराज और यूसुफ की बैटिंग ने फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला दी। फाइनल में इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की और भारत को मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इन दोनों की पारी की जमकर तारीफ की और पुराने दिनों को याद किया। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 23 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जबकि सहवाग 10 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें :- सचिन-हरभजन का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर, सिर्फ 3 रनों की थी जरूरत

पढ़ें :- Nitish Kumar Reddy ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जड़ा यादगार शतक; तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 358/9

भारत से मिले 182 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या की महान जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों को यूसुफ पठान ने आउट किया। आखिरी ओवरों में चिनथका जयसिंघे और कौसल्या वीरारत्ने ने तेजी से बल्लेबाजी कर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। भारत की तरफ से यूसुफ पठान और इरफान पठान ने दो-दो विकेट और मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने एक-एक विकेट झटककर टीम को खिताब दिला दिया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...