रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के फाइलन मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका की टीम को 14 रनों से हराकर सीरीज जीत लिया है। पहली बार खेली जा रही इस सीरीज में छ: टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे क्रिकेट खेलने वाले कई अंतराष्ट्रीय टीमों के पूर्व खिलाड़ियों से बनी टीमों ने हिस्सा ले कर सीरीज में चार चांद लगा दिये। सचिन, सहवाग, जयसूर्या और युवराज सिंह जैसे कई खिलाड़ी इस सीरीज में मैदान पर खेलते हुए नजर आये। फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
नई दिल्ली। रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के फाइलन मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका की टीम को 14 रनों से हराकर सीरीज जीत लिया है। पहली बार खेली जा रही इस सीरीज में छ: टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे क्रिकेट खेलने वाले कई अंतराष्ट्रीय टीमों के पूर्व खिलाड़ियों से बनी टीमों ने हिस्सा ले कर सीरीज में चार चांद लगा दिये। सचिन, सहवाग, जयसूर्या और युवराज सिंह जैसे कई खिलाड़ी इस सीरीज में मैदान पर खेलते हुए नजर आये।
फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की तरफ से युवराज सिंह का बल्ला एकबार फिर बोला और उन्होंने 41 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं यूसुफ पठान ताबड़तो़ड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे।
युवराज और यूसुफ की बैटिंग ने फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला दी। फाइनल में इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप की और भारत को मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इन दोनों की पारी की जमकर तारीफ की और पुराने दिनों को याद किया। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 23 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जबकि सहवाग 10 रन बनाकर आउट हुए।
Finally India legends won the🏆 Once a Legend, Always legends 🙌
Great fight by Srilanka Legends team.What an innings by Sanath Jayasuriya👏
Yuvraj & Yusuf rocked with their batting. Both Pathan brothers also rocked with bowling too😎#RoadSafetyWorldSeries2021#INDLvsSLL pic.twitter.com/N9MigZrPnO
— Its_me (@Its_me_53) March 21, 2021
भारत से मिले 182 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या की महान जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों को यूसुफ पठान ने आउट किया। आखिरी ओवरों में चिनथका जयसिंघे और कौसल्या वीरारत्ने ने तेजी से बल्लेबाजी कर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। भारत की तरफ से यूसुफ पठान और इरफान पठान ने दो-दो विकेट और मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने एक-एक विकेट झटककर टीम को खिताब दिला दिया।