HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. भारतीय वायुसेना में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय वायुसेना में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) ने 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में वायुसेना के साथ काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का ये सुनहरा मौका है। बता दें कि पश्चिमी एयर कमांड के लिए सिविलयन के 255 पदों पर वायुसेना ने आवेदन मंगाए हैं। ये ग्रुप सी कैटेगरी के पद हैं।

पढ़ें :- UPSSSC Recruitment 2024: इंजीनियर के 4 हजार से ज्यादा पदों पर यहां निकली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष तो अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा में ओबीसी को 03 साल, एससी/एसटी को 05 साल, दिव्यांग अभ्यर्थी को 10 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलाव विधवा, तलाकशुदा, न्यायिक तौर पर पति से अलग रह रही लेकिन इसके बाद विवाह न करने वाली महिला अभ्यर्थी 35 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकती हैं। इस शर्त के साथ एससी और एसटी वर्ग की महिलाओं की आयु सीमा 40 वर्ष तक है।

योग्यता

-मल्टी टास्किंग स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष।
-एलडीसी, क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट – 12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड मैन्युअल टाइपराइटर पर और कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट।
-स्टेनोग्राफर ग्रेड-II/स्टोर सुपरिंटेंडेंट- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
-स्टोर कीपर – 12वीं पास होना चाहिए।
-लाउंड्रीमैन, आया, वार्ड सखियां – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
-कारपेंटर, पेंटर- 10वीं पास होने के साथ कारपेंटरिंग और पेंटिंग के ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट।
-वुल्कैनाइजर- 10वीं पास होना चाहिए।
-सिविलयन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) 10वीं पास होन के साथ लाइट व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस। दो साल वाहन चलाने का अनुभव।
-फायर मैन- 10वीं पास होने के साथ स्टेट फायर सर्विस से फायर फाइटिंग ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट।

पढ़ें :- Rajasthan High Court Recruitment: सिविल जज के 222 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

वेतनमान

विभिन्न पदों के वेतन में अंतर है। लेवल-1 18000 रुपये प्रति माह, लेवल-2-19900 रुपये, लेवल 4- 25500 रुपये प्रति माह।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के साथ ही भारतीय वायुसेना ने फॉर्म भी जारी किए गए हैं। ऐसे में आवेदन फॉर्म और नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें। वहीं, 13 मार्च 2021 आवेदन की अंतिम तिथि है।

पढ़ें :- BCAS Director Recruitment: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने कई पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...