Mysterious Pneumonia Update: चीन में रहस्यमयी निमोनिया (Mysterious Pneumonia) बढ़ते मामलों ने डबल्यूएचओ के साथ-साथ दूसरे देशों की टेंशन को बढ़ा दिया है। इस बीमारी को लेकर भारत सरकार भी गंभीर नजर आ रही है और सरकार ने अस्पतालों को तैयार रखने के दिये हैं।
Mysterious Pneumonia Update: चीन में रहस्यमयी निमोनिया (Mysterious Pneumonia) बढ़ते मामलों ने डबल्यूएचओ के साथ-साथ दूसरे देशों की टेंशन को बढ़ा दिया है। इस बीमारी को लेकर भारत सरकार भी गंभीर नजर आ रही है और सरकार ने अस्पतालों को तैयार रखने के दिये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में फैली सांस की बीमारी के मामलों में वृद्धि पर करीब से नजर रख रहा है।
केंद्र के निर्देश के बाद जिला एवं राज्य अधिकारी ILI/SARI के मामलों पर नजर रखेंगे। अत्यधिक सावधानी के तौर पर, साथ ही चल रहे इन्फ्लूएंजा और सर्दियों के मौसम के कारण, मंत्रालय ने राज्यों से अपने अस्पताल की तैयारी के उपायों जैसे कि अस्पताल के बिस्तर, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाएं और टीके, चिकित्सा ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, पीपीई आदि की जांच करने के लिए कहा गया है।