HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Youtube, Telegram व एक्स के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है सरकार, इन पोस्ट को तुरंत हटाने की दी चेतावनी

Youtube, Telegram व एक्स के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है सरकार, इन पोस्ट को तुरंत हटाने की दी चेतावनी

Indian Government's Warning to Social Media Platforms: यूट्यूब, एक्स और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ भारत सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है। आरोप है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट पॉलिसी को सही से लागू नहीं हो रही है और एडल्ट कंटेंट के नाम पर चाइल्ड एब्यूसिंग कंटेंट लगातार बढ़ रहे है। जिसको लेकर सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Indian Government’s Warning to Social Media Platforms: यूट्यूब (Youtube), एक्स (X) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ भारत सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है। आरोप है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट पॉलिसी को सही से लागू नहीं हो रही है और एडल्ट कंटेंट के नाम पर चाइल्ड एब्यूसिंग कंटेंट लगातार बढ़ रहे है। जिसको लेकर सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

पढ़ें :- YouTube Shopping एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए भी पैसा कमा पाएंगे क्रिएटर्स; जानें- नए फीचर के फायदे

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन सभी प्लेटफॉर्म से चाइल्ड एब्यूसिंग कंटेंट को हटाने को कहा है। खास कर यूट्यब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट के नाम पर परोसे जाने वाले चाइल्ड अब्यूश्यू कंटेंट पर रोक लगाने पर जोर दिया गया है। ऐसे कंटेंट के प्रसार पर रोक लगाने के लिए कंटेंट मॉडरेशन एल्गोरिदम और रिपोर्टिंग सिस्टम को लागू करने पर को कहा गया है।

सभी प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी करके कहा गया है कि अगर सरकार का निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईटी नियम, 2021 के नियम 3(1)(बी) और नियम 4(4) के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आईटी अधिनियम की धारा 66ई, 67, 67ए और 67बी अश्लील या अश्लील सामग्री के ऑनलाइन प्रसारण के लिए कड़े दंड और जुर्माना लगाती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...