1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Indian Cricket Team Schedule 2024: अगले साल टीम इंडिया का रहेगा काफी बिजी शैड्यूल, जानिए किन देशों के खिलाफ खेलेगी सीरीज

Indian Cricket Team Schedule 2024: अगले साल टीम इंडिया का रहेगा काफी बिजी शैड्यूल, जानिए किन देशों के खिलाफ खेलेगी सीरीज

Indian Cricket Team Schedule 2024: साल 2023 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, लेकिन टीम दो आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करने से चूक गयी। जिसमें डब्ल्यूटीसी और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि, साल 2024 में टीम अपने प्रदर्शन को और भी बेहतर करना चाहेगी। आइये जानते हैं कि साल 2024 में टीम इंडिया किन देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगी और उसका दौरा किन देशों में होने वाला है?

By Abhimanyu 
Updated Date

Indian Cricket Team Schedule 2024: साल 2023 में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, लेकिन टीम दो आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करने से चूक गयी। जिसमें डब्ल्यूटीसी और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि, साल 2024 में टीम अपने प्रदर्शन को और भी बेहतर करना चाहेगी। आइये जानते हैं कि साल 2024 में टीम इंडिया किन देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगी और उसका दौरा किन देशों में होने वाला है?

पढ़ें :- IND vs ENG Test Series : यशस्वी जायसवाल बनें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', भारत के लिए ये खिलाड़ी रहे सीरीज के हीरो

साल 2024 में टीम इंडिया का शैड्यूल

साल 2024 में टीम इंडिया बीते साल की बात को भूलकर पूरी ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। जिसमें टीम अपना पहला मैच केपटाउन में खेलेगी। जिसमें टीम की कोशिश साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने की होगी। इसके बाद टीम वापस भारत लौट आएगी, यहां पर उसे 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। अगले साल 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है।

जनवरी में ही इंग्लैंड की टीम भारत आएगी, यहां पर 25 जनवरी से 11 मार्च 2024 के दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे। आईपीएल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेगी, जिसका आयोजन वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होना।

टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद जुलाई में टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज (तारीखों का ऐलान नहीं) के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। इसके बाद टीम वापस भारत लौट आएगी, फिर यहां पर सितंबर में उसे बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैच की सीरीज (तारीखों का ऐलान नहीं) खेलनी है। फिर अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, इस दौरान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज (तारीखों का ऐलान नहीं) खेली जाएगी।

पढ़ें :- Ajinkya Rahane: प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए रहाणे, बिहार के खिलाफ नहीं खेल पाये रणजी मैच

साल 2024 के आखिरी दो महीनों यानी नवंबर और दिसंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (तारीखों का ऐलान नहीं) खेलेगी।

2024 का शैड्यूल

3-7 जनवरी, 2024: साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया,  1 टेस्ट मैच (मेजबान साउथ अफ्रीका)

11-17 जनवरी, 2024: इंडिया बनाम अफगानिस्तान, 3 टी20 मैच (मेजबान इंडिया)

25 जनवरी-11 मार्च: इंडिया बनाम इंग्लैंड, 5 टेस्ट मैच (मेजबान इंडिया)

पढ़ें :- IND vs ENG Test Series: पाकिस्तान की वजह से दहशत में इंग्लैंड! अब अपने शेफ के साथ भारत आएगी टीम

मार्च-मई 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (मेजबान इंडिया)

4-30 जून 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (मेजबान वेस्ट इंडीज/यूएसए)

जुलाई 2024 (तारीखों का ऐलान बाकी): श्रीलंका बनाम इंडिया, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (मेजबान श्रीलंका )

सितंबर 2024 (तारीखों का ऐलान बाकी): इंडिया बनाम बांग्लादेश, 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच (मेजबान इंडिया)

अक्टूबर 2024 (तारीखों का ऐलान बाकी): इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, 3 टेस्ट मैच (मेजबान इंडिया)

नवंबर-दिसंबर 2024 (तारीखों का ऐलान बाकी): ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया, 5 टेस्ट (मेजबान ऑस्ट्रेलिया)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...