1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. भारतीय रेलवे ने 16 से 24 जनवरी तक 20 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द: यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने 16 से 24 जनवरी तक 20 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द: यहां देखें पूरी लिस्ट

सूची के अनुसार, भारतीय रेलवे ने 16 जनवरी से 24 जनवरी तक उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

भारतीय रेलवे ने आज यानी 16 जनवरी से 24 जनवरी तक यात्रियों के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उत्तर रेलवे ने अपना आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल लिया और ट्रेनों की विस्तृत सूची और उनकी संख्या के साथ जानकारी साझा की।

पढ़ें :- Kumar Mangalam Birla Net Worth :  कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 2.15 अरब डॉलर हुई , रेकॉर्ड तेजी देखने को मिली

सूची के अनुसार उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 22 ट्रेनें पूर्व-नॉन इंटरलॉकिंग और गैर-इंटरलॉकिंग के कारण भारतीय रेलवे द्वारा 16 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं।

उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में पूर्व गैर-इंटरलॉकिंग और गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, निम्नलिखित ट्रेनें प्रत्येक के सामने दिखाई गई तिथियों पर रद्द कर दी जाएंगी।

भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची इस प्रकार है:

12355 -पंबे जाट-अर्चना एक्सप्रेस- 18 जनवरी

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई

12356 -जाट पंबे-अर्चना एक्सप्रेस – 19 जनवरी

13005 हावड़ा-अमृतसर- (पंजाब मेल) – 16 जनवरी से 22 जनवरी

13006 अमृतसर-हावड़ा मेल-17 जनवरी से 24 जनवरी

13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस- 19 जनवरी से 22 जनवरी

13152 जम्मू तवी – कोलकाता एक्सप्रेस – 21 जनवरी से 24 जनवरी

पढ़ें :- Hyundai-Kia का मेगा प्लान! साल के अंत तक आएगी पहली स्वदेशी EV , बढ़ेगा प्रोडक्शन

13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस – 15 जनवरी से 22 जनवरी

13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस – 17 जनवरी से 24 जनवरी

15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस – 20 जनवरी से 22 जनवरी तक

15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस – 18 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी

15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस- 18 जनवरी, 20, 22 और 23 जनवरी

04320 शाहजहांपुर से लखनऊ – 18 जनवरी से 23 जनवरी

पढ़ें :- 'Ad-free' cinemas : PVR-INOX में अब बिना रुकावट देखें फिल्म , बेहतरीन अनुभव के लिए हो जाएं तैयार

04356 बालमऊ-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस- 18 जनवरी से 23 जनवरी

04319 लखनऊ – शाहजहांपुर ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

04355 लखनऊ – शाहजहांपुर ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी ऑपरेशन- 18 जनवरी से 23 जनवरी

11110 लखनऊ – झांसी इंटरसिटी ऑपरेशन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

04327 सीतापुर सिटी से कानपुर ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

04328 कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

पढ़ें :- Kotak Mahindra Bank : RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर लगाई रोक

05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित विशेष ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित विशेष ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...