HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय महिला टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय महिला टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय महिला टीम की खिलाडी झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला, जिसमें टीम इंडिया को 16 रन से जीत मिली. इस मैच में झूलन ने 2 विकेट चटकाए थे.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की खिलाडी झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला, जिसमें टीम इंडिया को 16 रन से जीत मिली. इस मैच में झूलन ने 2 विकेट चटकाए थे.

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बता दें कि, झूलन के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. दुनिया की सबसे तेज गेंदबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड भी झूलन के नाम दर्ज है. 6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन ने 19 साल के करियर में 284 मैचों में 355 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं.

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं. वे विश्व कप में 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं. झूलन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1924 रन भी बनाए हैं। इसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...