भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 विश्वकप के मैच से दूरी बनाने वाली भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा न्यूजीलैंड के साथ हुए पाक के लीग मैच को देखने पहुंची। उनका मैच देखने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर के वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 विश्वकप के मैच से दूरी बनाने वाली भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Saniya Mirza) न्यूजीलैंड के साथ हुए पाक के लीग मैच को देखने पहुंची। उनका मैच देखने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर के वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब शेयर किया जा रहा है। सानिया भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान स्टेडियम में नजर नहीं आई थीं, लेकिन इस मैच को देखने के लिए शारजाह स्टेडियम पहुंचीं।
शोएब मलिक(Shoyeb Malik) ने इस मैच में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका भी निभाई। पाकिस्तान ने 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शोएब मलिक और आसिफ अली ने मिलकर टीम को जीत दिलाई। शोएब 20 गेंद पर 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, वहीं आसिफ ने 12 गेंद पर 27 रन ठोके और नॉटआउट(Not Out) लौटे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया