दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में नहीं चढ़ने देने के मामले में विमानन महानिदेशक डीजीसीए ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने इंडिगो एयरलाइन कंपनी पर पांच लाख का जुर्मान लगाया है। साथ ही कि इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने दिव्यांग बच्चे के साथ जैसा बर्ताव किया वो सहीं नहीं है। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
रांची। दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में नहीं चढ़ने देने के मामले में विमानन महानिदेशक डीजीसीए ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने इंडिगो एयरलाइन (indigo airline) कंपनी पर पांच लाख का जुर्मान लगाया है। साथ ही कि इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ ने दिव्यांग बच्चे के साथ जैसा बर्ताव किया वो सहीं नहीं है। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
बता दें कि, इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इसके बाद से विमानन महानिदेशक डीजीसीए ने ये कार्रवाई की। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इससे पहले भी इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों ने इस तरह की हरकत की थी। सात मई को भी एक दिव्यांग बच्चे को रांची हवाईअड्डे पर विमान में चढ़ने से रोका गया था।
इंडिगो ने इसका कारण बताया था कि बच्चा विमान में यात्रा करने से घबरा रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद जहां विमानन नियामक डीजीसीए ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए थे। वहीं, इस मामले को केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है।
केंद्रीय नागर उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पर ट्वीट भी किया था। उन्होंने कहा था कि पूरी जांच उनकी निगरानी में ही होगी। सिंधिया के सख्त तेवर के बाद एयरलाइन ने मांफी मांगी थी।