HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix Zero 5G भारत में इस दिन होगा launch

Infinix Zero 5G भारत में इस दिन होगा launch

इनफीनिक्स कंपनी ने Infinix Zero 5G को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है और साथ ही इसका रेंज भी बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि भारत में यह फोन 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इनफीनिक्स कंपनी ने Infinix Zero 5G को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है और साथ ही इसका रेंज भी बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि भारत में यह फोन 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

पढ़ें :- Infinix Note 50 एफसीसी साइट पर हुआ स्पॉट, डिजाइन और फीचर्स आए सामने

इस फोन में 120Hz डिस्प्ले, 48 megapixel camera और dimension 900 प्रोसेसर जैसे कई दमदार फीचर दिए गए हैं और फोन की कीमत 30,500 रुपये है।

फोन में 1080×2460 pixel resolution के साथ 6.78inch full hd+ IPS LCD display दिया गया है। यह display 120Hz के refresh rate, 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस से लैस है।

फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के internal storage variant में लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको MediaTek Dimension 900 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में LED Flash के साथ triple camera setup मौजूद है। इसमें 48 megapixel primary camera के साथ एक 13 megapixel telephoto sensor और एक 2 megapixel depth sensor दिया गया है।

पढ़ें :- बिना चार्जर के स्मार्टफोन हो जाएगा फुलचार्ज, जरूर ट्राई करें ये तरीके

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...