नई दिल्ली। कुछ ही घंटो के अंतराल के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जायेगा। ये मैच अहमदाबाद स्थित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। ये स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 1 लाख दस हजार लोगों की हैं। इस मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
HM Shri @AmitShah will be the guest of honour during the inauguration ceremony of the world’s largest cricket stadium at 12:30 pm today in Motera, Ahmedabad.
Watch on
• https://t.co/mg5jasvi2v
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/IbuPHrvPW2— BJP (@BJP4India) February 24, 2021
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
इस मैच के शुरू होने से पहले देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति में इस स्टेडियम का उद्धाटन किया। खास बात यह है कि अब इस स्टेडियम को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर जाना जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि आज वो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मोटेरा में उतरेंगे। दोनो टीमें एक एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं।