Viral Video : बिल्ली मौसी मनमर्जी होने के साथ साथ खूब नकचढ़ी और गुस्सैल भी होती है। गुस्सा हर वक्त बिल्लियों के नाक पर रहता है। तभी तो झट से पंजा मारने में वो आगे रहती है, लेकिन बिल्ली ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक चूहे को पंजा मारना उसे भारी पड़ जायेगा और पलटकर करारा जवाब मिल जाएगा।
Viral Video : बिल्ली मौसी मनमर्जी होने के साथ साथ खूब नकचढ़ी और गुस्सैल भी होती है। गुस्सा हर वक्त बिल्लियों के नाक पर रहता है। तभी तो झट से पंजा मारने में वो आगे रहती है, लेकिन बिल्ली ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक चूहे को पंजा मारना उसे भारी पड़ जायेगा और पलटकर करारा जवाब मिल जाएगा।
इंस्टाग्राम पर बिल्ली और चूहे का ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखकर आप हंसी रुकेगी नहीं। वीडियो में बिल्ली ने चूहे को करारा चांटा जड़ दिया, लेकिन चूहे ने हार नहीं मानी। पलटकर बिल्ली मौसी को ऐसा करारा जवाब दिया कि वह हमेशा याद रखेगी। चूहे बिल्ली की नोक झोंक भरी लड़ाई लोगों को खूब पसंद आई।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
बिल्ली के तमाचे के बदले चूहे ने मारा पंजा
बिल्ली का सबसे पसंदीदा आहार चूहा होता है। यही वजह है कि चूहे बिल्लियों को देखते ही भाग खड़े होते हैं। अपनी जान बचाने के लिए बिल्लियों से वो कोसों दूर रहना चाहते हैं, लेकिन कहते हैं न कि हिम्मत और हौसला हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को मात दी जा सकती है। ठीक वैसा ही हुआ जब एक बिल्ली ने वायरल वीडियो में चूहे को जोरदार तमाचा जड़ दिया। बिल्ली ने चूहे को पंजा मारा तो बेचारा चूहा कुछ देर के लिए ठहर और सहम गया। लोगों को लगा कि शायद चूहा अगले ही पल भाग जाएगा, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वो चूहा बड़ा इतना दिलेर निकलेगा कि पलटकर बिल्ली मौसी को करारा जवाब देगा।
गहरे दोस्तों की तरह लड़ाई करते दिखे बिल्ली-चूहा
चूहे को तमाचे वाली बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई। उसने भी बिल्ली पर एक के बाद एक तीन हमले किए। हालांकि यह मामला गंभीर न होकर ऐसा लग रहा था, जैसे दो गहरे दोस्त एक दूसरे से किसी बात पर नाराज हो गए हों और छोटे मियां बड़े मियां को ईंट का जवाब पत्थर से देने की कोशिश कर रहे हों।
एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट लिखा- ‘बिल्ली संघीय सरकार है। माउस नागरिक है’। तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- ‘चूहा जिंदा है क्योंकि बिल्ली भूखी नहीं है’।