रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। करीब दो हफ्ते होने वाले हैं लेकिन युद्ध का कोई हल नहीं निकला है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी लोकेशन का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि, मैं कीव में रह रहा हूं।
Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। करीब दो हफ्ते होने वाले हैं लेकिन युद्ध का कोई हल नहीं निकला है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी लोकेशन का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि, मैं कीव में रह रहा हूं।
जेलेंस्की ने कहा कि यह युद्ध का दौर है, अब तो हर दिन ही सोमवार है। उन्होंने कहा, बैंकोवा स्ट्रीट (जहां राष्ट्रपति कार्यालय स्थित है) में हूं। मैं छिप नहीं रहा हूं और ना ही किसी से डरता हूं। जेलेंस्की ने कहा कि इस युद्ध को जीतने के लिए जो कुछ भी करना होगा…हम करेंगे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
साथ ही कहा कि आज हमारे संघर्ष की बारहवीं शाम है। हम सब ग्राउंड पर मौजूद हैं। हम सब काम कर रहे हैं। मैं कीव में हूं और मेरी टीम मेरे साथ है। बता दें कि, जेलेंस्की ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें जेलेंस्की मोबाइल से कमरे के बाहर का नजारा भी दिखा रहे हैं।