HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ जन विकास महासभा व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मना अंतर्राष्ट्रीय योग

लखनऊ जन विकास महासभा व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मना अंतर्राष्ट्रीय योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभागार में छात्रों , स्टाफ व लखनऊ जन विकास महासभा, जानकीपुरम विस्तर के योग साधकों ने दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभागार में छात्रों , स्टाफ व लखनऊ जन विकास महासभा, जानकीपुरम विस्तर के योग साधकों ने दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया । इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया , जिसके अंतर्गत अनुलोम विलोम, कपाल भारती,भस्तिका, शीतली प्राणायाम, मंडूक आसान, गोमुख आसन, धनुर आसन के साथ साथ ही साथ हास्य आसन कराया गया।

पढ़ें :- अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम 'आविष्कार' के लिए बैंठक संपन्न ,मेंटोर शिक्षकों का कराएं प्रशिक्षण :  आनंदीबेन पटेल

इसके साथ ही योग गुरु के माध्यम से प्रत्येक उपस्थित योग साधकों, विश्वविद्यालय के छात्रों व डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टाफ के सभी सदस्यों को भी योग का प्रशिक्षण दिया गया। उपरोक्त अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष एस के वाजपेई, संयोजक पंकज तिवारी, संरक्षक डॉक्टर अदम दयाल, संरक्षक अरविंद नाथ मिश्रा, योग संरक्षक संतोष तिवारी , महामंत्री पंडित राम तिवारी, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, वरिष्ठ योग साधक कपिल गुप्ता, सहित कई महत्वपूर्ण सदस्य अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में उपस्थित रहेंगे। लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संरक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का संचालन जानकीपुरम विस्तार के क्षेत्र में रहने वाली आम जनता के लिए किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...