HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. औरैया के जिलाधिकारी कार्यालय में फहराया गया उल्टा झंडा , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

औरैया के जिलाधिकारी कार्यालय में फहराया गया उल्टा झंडा , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर तमाम सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और नेताओं ने ध्वजारोहण (Flag Hoisting) करके तिरंगे को सलामी (Salute to Tricolor) दी। इसी क्रम में औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा (District Magistrate Sunil Kumar Verma) ने डीएम कार्यालय में झंडा फहराया,

By संतोष सिंह 
Updated Date

औरैया। भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। इस मौके पर तमाम सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और नेताओं ने ध्वजारोहण (Flag Hoisting) करके तिरंगे को सलामी (Salute to Tricolor) दी। इसी क्रम में औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा (District Magistrate Sunil Kumar Verma) ने डीएम कार्यालय में झंडा फहराया, लेकिन उन्होंने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) है।

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश

इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि औरैया के डीएम (Auraiya District Magistrate) सुनील वर्मा ने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया है। इस झंडे में केसरिया रंग (Saffron Color) नीचे जबकि हरा रंग आसमान की ऊपर है। वहीं सीधे झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग होता है। ध्वजारोहण के समय न तो डीएम और न किसी अन्य ने इसपर ध्यान दिया। इस दौरान एक शख्स लगातार फूल बरसाते हुए दिख रहा है, जबकि राष्ट्रगान (National Anthem) के समय हर देशवासी को सावधान की मुद्रा में खड़ा रहना होता है। बहरहाल उल्टे ध्वजारोहण (Inverted Flag Hoisting) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...