1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. निवेशकों का इंतजार हुआ खत्म, 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी जियो फाइनेंशियल सर्विसज की लिस्टिंग

निवेशकों का इंतजार हुआ खत्म, 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर होगी जियो फाइनेंशियल सर्विसज की लिस्टिंग

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 18 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। रिलायंस ने पिछले महीने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डीमर्जर किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jio Financial Services Listing: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 21 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार 18 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। रिलायंस ने पिछले महीने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डीमर्जर किया था।

पढ़ें :- ईरान-इजरायल युद्ध की आहट से 'ढह' गया भारत का शेयर बाजार, निवेशकों के 5 लाख करोड़ स्वाहा

जियो फाइनेंशियल के एक शेयर की कीमत 261.85 रुपये है। यह कीमत 20 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर आयोजित एक घंटे के स्पेशल-प्री ओपन सेशन के बाद तय हुआ था। इसके बाद से ही जियो फाइनेंशयिल के शेयर इंडेक्सों में डमी टिकर के तहत सूचीबद्ध हैं। हालांकि लिस्टिंग नहीं होने के चलते इसे खरीदा बेचा नहीं जा सकता था।

निवेशकों को क्या मिला: डी-मर्जर व्यवस्था के तहत रिलायंस के शेयरधारकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक अतिरिक्त शेयर मिला है। मान लीजिए कि आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर है तो आपके डीमैट में ऑटोमैटिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर आ गया होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...