HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. जल्द ही लाँच किया जायेगा iPhone 14

जल्द ही लाँच किया जायेगा iPhone 14

आईफोन फोर्टीन सीरीज को जल्द ही लाँच किया जायेगा। बताया जा रहा है कि Apple 'मिनी' मॉडल को नहीं लायेगा और इसके बजाय iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ जाने की उम्मीद है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आईफोन फोर्टीन सीरीज को जल्द ही लाँच किया जायेगा। बताया जा रहा है कि Apple ‘मिनी’ मॉडल को नहीं लायेगा और इसके बजाय iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ जाने की उम्मीद है।

पढ़ें :- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए एक्टर वरुण धवन और पत्नी नताशा, बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील

बता दें कि एक ताजा सोध में पता चलता है कि आईफोन 14 प्रो मॉडल बाकि के आईफोन 14 डिवाइस से काफी अलग होंगे। यह पहली बार होगा जब एपल ऐसा कुछ करेगी। अगर, वास्तव में, यह सच है, तो iPhone 14 के अन्य मॉडल और प्रो मॉडल की कीमत में काफी अंतर होगा।

Apple के लिए अच्छा होगा कि वह iPhone 14 रेगुलर मॉडल्स को iPhone 13 रेगुलर मॉडल्स की तरह ही कीमत में लॉन्च करे। रिसर्चर मिंग-ची कू ने कहा कि Apple iPhone 14 सीरीज मॉडल A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...