HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 15 : पतले बेजल्स और टाइटेनियम फ्रेम वाला आईफोन 15 सितंबर को हो सकता है लांच

iPhone 15 : पतले बेजल्स और टाइटेनियम फ्रेम वाला आईफोन 15 सितंबर को हो सकता है लांच

iPhone 15 :  एपल अपने आईफोन 15 सीरीज को इसी साल लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज को इस साल की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि नए आईफोन को बेहद पतले बेजल्स के साथ पेश किया जाएगा। टिवस्टर ने आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को लेकर दावा किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

iPhone 15 :  एपल अपने आईफोन 15 सीरीज को इसी साल लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज को इस साल की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि नए आईफोन को बेहद पतले बेजल्स के साथ पेश किया जाएगा। टिवस्टर ने आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को लेकर दावा किया है।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
आईफोन 15 का डिजाइन आया सामने 
एपल ने अब तक नई आईफोन सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आईफोन 15 सीरीज को लेकर पहले से ही कई लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं। अब एक नए लीक से पता चलता है कि iPhone 15 प्रो मैक्स में अब तक का सबसे पतला “बेजल ब्लैक एज” होगा। डिस्प्ले पर बेजल्स सिर्फ 1.55mm के हो सकते हैं, जो कि Xiaomi 13, Galaxy S23 और iPhone 14 Pro पर देखे गए बेजल्स से कम है। वहीं IPhone 15 प्रो मैक्स में एपल के A17 बायोनिक चिपसेट भी मिलने की उम्मीद है।

टिपस्टर ने किया दावा

आईफोन 15 को लेकर टिपस्टर Ice Universe (@UniverseIce) ने ट्विटर पर दावा किया। टिपस्टर ने कहा कि आने वाले आईफोन 15 प्रो मैक्स में न्यूनतम डिस्प्ले बेजल होंगे। उनके अनुसार, इसमें Xiaomi 13 के 1.81mm बेजल्स की तुलना में पतला 1.55mm का ब्लैक बेजल होगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स पर बेजल्स को सैमसंग गैलेक्सी S23 के 1.95 मिमी मोटे बेजल्स की तुलना में भी पतला बताया गया है। IPhone 14 प्रो में बेजल की चौड़ाई 2.17mm है, जबकि पिछले साल के गैलेक्सी S22 में बेजल की चौड़ाई 1.95mm थी।

टिपस्टर ने कहा कि कम बेजल्स के साथ फोन की स्क्रीन को बड़ा किया जा सकता है। वहीं इसके साथ बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। प्रो मॉडल के अलावा iPhone 15 और iPhone 15 Plus को थोड़े मोटे बेजल के साथ पेश किया जा सकता है। 

सितंबर में लॉन्च हो सकती है नई आईफोन सीरीज

एपल सितंबर में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है। पिछली रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रो मॉडल को अधिक कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। कई हार्डवेयर अपग्रेड की वजह से इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी को कारण बताया गया है, जिसमें टाइटेनियम फ्रेम, सॉलिड-स्टेट बटन और ज्यादा रैम शामिल हैं। वहीं नए आईफोन सीरीज के साथ लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह USB टाइप-सी पोर्ट देखने मिल सकता है।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...