HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2021: गौतम गंभीर ने बताया, आईपीएल का वो एकमात्र बल्लेबाज जो जसप्रीत बुमराह पर होगा हावी

IPL 2021: गौतम गंभीर ने बताया, आईपीएल का वो एकमात्र बल्लेबाज जो जसप्रीत बुमराह पर होगा हावी

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन टीमों में से एक है जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब अभी तक नहीं जीता है। साल 2016 में फाइनल में हारने के बाद आरसीबी ने प्लेऑफ तक पहुंचने में संघर्ष किया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन टीमों में से एक है जिसने इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) का खिताब अभी तक नहीं जीता है। साल 2016 में फाइनल में हारने के बाद आरसीबी ने प्लेऑफ तक पहुंचने में संघर्ष किया है।

पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि आरसीबी के पास कई बड़े खिलाड़ी हैं जो विपक्ष पर हावी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जसुप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज से एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज ही निपट सकता है।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली की टीम में एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे लोग हैं, जिनका होना काफी फायदेमंद है।  मैंने किसी और को बुमराह के खिलाफ निरंतरता के साथ इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा। डिविलियर्स बहुत शानदार बल्लेबाज हैं, वो अलग हैं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...