इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होना है और तीन बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पहले ही यूएई पहुंच चुकी है।
IPL 2021 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होना है और तीन बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले ही यूएई पहुंच चुकी है। वहां पहुंचने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने भी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। क्वारंटीन(QUARINTINE) अवधि पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार से अपनी तैयारी शुरू की। आईपीएल की तैयारियों के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम ने दुबई में आईसीसी(ICC) अकेडमी में नेट्स पर अभ्यास किया।
धोनी के इंस्टाग्राम(INSTAGRAM) पर एक वीडियो पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो में धोनी करीब दो-तीन गेंदों को छक्के के लिए पहुंचाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक शॉट(SHOT) काफी लंबा लगाया, जोकि सीधे पार्क से बाहर जाकर गिरी। धोनी का यह शॉट काफी लंबा और उंचा था। माही ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ आवाज(AWAJ)।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- बांग्लादेशी ऑल राउंडर Shakib Al Hasan का करियर खत्म! चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में नहीं मिली जगह