HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: महाभारत के इस समयचक्र जैसी होगी राजस्थान के खिलाफ चहल और पडीक्कल की स्थिती, वसीम जाफर ने मीम शेयर कर दिखाई तस्वीर

IPL 2022: महाभारत के इस समयचक्र जैसी होगी राजस्थान के खिलाफ चहल और पडीक्कल की स्थिती, वसीम जाफर ने मीम शेयर कर दिखाई तस्वीर

आज आईपीएल में मुकाबला टूर्नामेंट की दो रॉयल टीमों के बीच होने वाला है। आज का मैच राजस्थान रॉयल्स और बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जायेगा। इस मैच में कभी बैंग्लोर की टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे स्पिनर यजुवेंद्र चहल और ओपनर देवदत्त पड्डीकल पहली बार अपनी टीम के खिलाफ खेलते नजर आयेंगे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज आईपीएल में मुकाबला टूर्नामेंट की दो रॉयल टीमों के बीच होने वाला है। आज का मैच राजस्थान रॉयल्स और बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जायेगा। इस मैच में कभी बैंग्लोर की टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे स्पिनर यजुवेंद्र चहल और ओपनर देवदत्त पड्डीकल पहली बार अपनी टीम के खिलाफ खेलते नजर आयेंगे।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

दोनों ही इस साल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक मीम के जरिए समझाने की कोशिश की है कि चहल और देवदत्त के लिए आज के मैच में खेलना कितना इमोशनल मूमेंट होगा। जाफर ने महाभारत सीरियल का एक मीम शेयर किया है, जहां अर्जुन कुरुक्षेत्र में हुए कौरव-पांडवों के बीच के युद्ध के दौरान भीष्म पितामह को बाण पर बाण मार रहे हैं।

इस दौरान अर्जुन के चेहरे पर दुख साफ झलक रहा है। जाफर के हिसाब से चहल अगर आरसीबी के खिलाफ विकेट लेते हैं और पडीक्कल अगर आरसीबी के खिलाफ रन बनाते हैं, तो यह दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी इमोशनल मूमेंट हो सकता है। आरसीबी ने इस साल मेगा ऑक्शन से पहले इन दोनों को रिटेन नहीं किया था। चहल ने हाल में ही कहा था कि उन्होंने आरसीबी के अलावा किसी फ्रेंचाइजी टीम की ओर से खेलने के बारे में सोचा ही नहीं था।

पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...