HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: जानें कितने फीसदी लोग दिख सकते हैं आईपीएल के अगले सत्र में दर्शक दीर्घा के अंदर, हुआ फैसला

IPL 2022: जानें कितने फीसदी लोग दिख सकते हैं आईपीएल के अगले सत्र में दर्शक दीर्घा के अंदर, हुआ फैसला

कोरोना महामारी के कारण पिछले कई वर्षो से क्रिकेट समेत अन्य खेलों में भी दर्शकों के बिना ही खेल खेले गये हैं। संक्रमण वाली इस बीमारी से आखिर क्रिकेट लीग का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कैसे अछूता रह पाता। पिछले सालों में खेले गये आईपीएल के सत्र बिना दर्शकों के खेले गये हैं। लेकिन अगले सत्र से दर्शक मैदान पर मैच का लुफ्त उठाते नजर आयेंगे। इसकी अनुमति भी मिल गई है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण पिछले कई वर्षो से क्रिकेट समेत अन्य खेलों में भी दर्शकों के बिना ही खेल खेले गये हैं। संक्रमण वाली इस बीमारी से आखिर क्रिकेट लीग का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कैसे अछूता रह पाता। पिछले सालों में खेले गये आईपीएल(IPL 2022) के सत्र बिना दर्शकों के खेले गये हैं। लेकिन अगले सत्र से दर्शक मैदान पर मैच का लुफ्त उठाते नजर आयेंगे। इसकी अनुमति भी मिल गई है।

पढ़ें :- ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पर टूटा दुखों का पहाड़, सोशल मीडिया पर पिता के निधन की दी जानकारी

बीसीसीआई ने पहले ही इस बात के संकेत दिए हैं कि लीग के 15वें सीजन के मैचों का आयोजन महाराष्ट्र (Maharastra) में किया जाएगा। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए आईपीएल मैचों के दौरान 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दी जा सकती है। महाराष्ट्र के 3 स्टेडियमों- वानखेड़े, ब्रेबोर्न और नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम को आईपीएल 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो पुणे को भी एक वेन्यू के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिसंबर में भारत और न्यूजीलैंड(IND Vs NZ) के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जहां 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करने की अनुमति दी गई थी। बोर्ड ने कहा है कि लीग के 15वें सीजन के मैचों का आयोजन महाराष्ट्र में जबकि प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराने पर वो विचार कर रहा है। आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च के अंत तक होने की उम्मीद है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसकी आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...