HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: ये पंच प्यारे दिला सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल का खिताब

IPL 2022: ये पंच प्यारे दिला सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार आईपीएल का खिताब

मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से आईपीएल का 15 वां सत्र शुरु हो रहा है। आईपीएल 2022 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार आईपीएल की विजेता रही केकेआर की टीम के मध्य खेला जाना है। चेन्नई की टीम ने चार बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से आईपीएल का 15 वां सत्र शुरु हो रहा है। आईपीएल 2022 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार आईपीएल की विजेता रही केकेआर की टीम के मध्य खेला जाना है। चेन्नई की टीम ने चार बार खिताब पर कब्जा जमाया है। चेन्नई से भी ज्यादा सफल टीम मुंबई इंडियंस की टीम रही है जिसके हांथ पांच खिताब लगे हैं। ऐसे में चेन्नई को मुंबई की बराबरी करनी है तो फिर टीम के लिए कप्तान एमएस धोनी समेत 5 क्रिकेटरों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऐसा भी कह सकते हैं कि धोनी के अलावा 4 और खिलाड़ियों को अपने 2021 के प्रदर्शन को दोहराना होगा। ये वो पांच खिलाड़ी होंगे जो चेन्नई को मुंबई की बराबरी में ला कर के खड़ा कर सकते हैं।

पढ़ें :- T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस संदेह के घेरे में; KKR के खिलाफ मैच के बाद सामने आयी बड़ी बात

एमएस धोनी – कप्तान

चेन्नई को 4 बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी को इस बार भारत में आईपीएल खेलने को मिलेगा। पिछले दो सीजन में से डेढ़ सीजन यूएई में आयोजित हुआ है। कप्तानी में माहिर एमएस धोनी को आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से आग उगलनी होगी और करीबी मैचों को फिनिश करना होगा।

रितुराज गायकवाड़ – ओपनर

इस बार के आईपीएल में रितुराज गायकवाड़ के ऊपर ओपनर के तौर पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी, क्योंकि अब टीम के पास फाफ डुप्लेसी नहीं होंगे। ऐसे में रितुराज गायकवाड़ के साथ रोबिन उथप्पा को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है।

पढ़ें :- IPL Match Today : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज खेला करो या मरो का मुकाबला; जानें किस टीम का पलड़ा भारी

रविंद्र जडेजा – ऑलराउंडर

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रविंद्र जडेजा को बाकी 3 खिलाड़ियों के साथ रिटेन किया था। रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उनसे उम्मीद होगी कि वे गेंद के साथ-साथ पिछले सीजन की तरह बल्ले से भी प्रहार करें।

मोइन अली – ऑलराउंडर

इंग्लैंड की टीम के ऑलराउंडर मोइन अली को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया था। 2021 में एमएस धोनी ने मोइन अली को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा था और टीम को अच्छे परिणाम मिले थे। ऐसे में मोइन अली से एक बार से टीम को उम्मीद होगी कि वे शीर्ष क्रम पर बल्ले से योगदान दें और फिर मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर टीम के लिए विकेट निकालें।

दीपक चाहर – गेंदबाज

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दीपक चाहर चोटिल हुए थे और ऐसे में उनका आईपीएल 2022 में कम से कम शुरुआत में खेलना संभव नजर नहीं आ रहा, लेकिन हर कोई जानता है कि वे चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी लाइनअप के अभिन्न हिस्सा हैं।

 

 

 

 

पढ़ें :- टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस टीम ने छीना नंबर-1 का ताज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...