आईपीएल में रविवार गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने चार विकेट खोकर 19.1 ओवर में 198 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए थे, जबकि गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन बनाए।
IPL 2023: आईपीएल में रविवार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore) के बीच भिड़ंत हुई। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने चार विकेट खोकर 19.1 ओवर में 198 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 101 रन बनाए थे, जबकि गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन बनाए।
गुजरात से मिली हार के बाद आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी। अब एलिमिनेटर मैच में लखनऊ का सामना मुंबई से होगा। वहीं, पहले क्वालिफायर में गुजरात का मुकाबला चेन्नई से है। प्लेऑफ में चौथे स्थान में पहुंचने के लिए आरसीबी को हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन कोहली की टीम ऐसा नहीं कर पाई और प्लेऑफ से बाहर हो गई।
कोहली का शतक बेकार हुआ
बता दें कि, आईपीएल 2023 में कोहली (Virat Kohli) ने शानदार फॉर्म में नजर आए। गुजरात के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 61 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। यह आईपीएल में विराट का सातवां शतक था। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे कर दिया। विराट ने लगातार दूसरी पारी में शतक लगाया और ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले 2020 में शिखर धवन और 2022 में जोस बटलर ऐसा कर चुके हैं।
फैंस का टूटा दिल
प्लेऑफ की रेस से आरसीबी के बाहर होने के बाद फैंस का दिल टूट गया है। सोशल मीडिया पर फैंस का दुख देखने को मिल रहा है। कई फैंस लिख रहे हैं कि इस बार वो कोहली (Virat Kohli) के हाथों में आईपीएल का कप देखना चाहते थे।