आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में होली के दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जमकर रन बरसे थे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 49 गेंदों में 77 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को शानदार जीत दिलाई थी, लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसने सभी का दिल दहला कर रख दिया है।
नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के छठे मैच में होली के दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जमकर रन बरसे थे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 49 गेंदों में 77 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को शानदार जीत दिलाई थी, लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसने सभी का दिल दहला कर रख दिया है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक फैन उनके पास पहुंच गया था। उसने विराट कोहली (Virat Kohli) के पांव छुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हरकत के बाद विराट के फैंस का क्या हश्र हुआ?
विराट का फैन बुरी तरह पिटा
विराट कोहली (Virat Kohli) के पांव छूने के बाद उस फैन को सिक्योरिटी गार्ड्स बाउंड्री लाइन से बाहर ले गए। इसके बाद उन्होंने इस फैन की जमकर पिटाई की। 5 से 7 लोग विराट के फैन को मुक्के और लात मार रहे थे। उसे तब तक पीटा गया जब तक वो अधमरा नहीं हो गया। उस फैन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई फैंस इसके लिए आरसीबी (RCB) को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
WTH!!!!!
What kind of behavior is this chapri @RCBTweets 🤬You don't have the right to touch anyone. Then what's the use of Law?
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
You can keep him in Jail/ Fine but you're attacking him in the stadium 🏟️ itself
Remember once VK leaves, even🐷 don't care about you @RCBTweets pic.twitter.com/vcb7tUngGQ
— Praneeth (@fantasy_d11) March 27, 2024
ये बात बिल्कुल सही है कि मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर घुसना गलत है। विराट कोहली (Virat Kohli) के करीब एक अनजान शख्स का पहुंच जाना भी सरासर गलत है, लेकिन ये कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक भी है। लेकिन यहां सवाल ये है कि आखिर किसी को इस तरह पीटना क्या सही है? इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी ये तो आगे की बात है लेकिन फिलहाल सभी फैंस को नियमों का पालन करने पर ध्यान देना चाहिए।
आरसीबी की अगली भिड़ंत केकेआर से
बता दें आरसीबी (RCB) का अगला मैच कोलकाता से 29 मार्च को होगा। ये मुकाबला आरसीबी (RCB) की टीम अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है और उसकी बॉलिंग पंजाब से कई ज्यादा मजबूत है। कोलकाता ने अपने पहले मैच में हैदराबाद को 4 रनों से हराया था।