HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Final 2023: आईपीएल विजेता टीम पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश, जानिए इनाम की राशि…

IPL Final 2023: आईपीएल विजेता टीम पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश, जानिए इनाम की राशि…

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला कुछ देर में खेला जाएगा। बारिश के कारण रविवार को फाइनल मुकाबला नहीं हो सका था। ऐसे में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। फैंस अपनी-अपनी टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल का खिताब जीतने और हारने वाली टीमों को ​कीतने रुपये मिलते हैं....

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL Final 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला कुछ देर में खेला जाएगा। बारिश के कारण रविवार को फाइनल मुकाबला नहीं हो सका था। ऐसे में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच भिड़ंत होगी। फैंस अपनी-अपनी टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल का खिताब जीतने और हारने वाली टीमों को ​कीतने रुपये मिलते हैं….

पढ़ें :- CSK New Coach: आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को मिला नया कोच; ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के साथ कर चुके काम

विजेता टीम पर होगी करोड़ों रुपये की बारिश
बता दें कि, आईपीएल 2023 की विजेता टीम पर करोड़ों रुपयों की बारिश होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2023 में इनाम के तौर पर कुल 46.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15-15 लाख रुपये और टूर्नामेंट के इमर्जिंग खिलाड़ी को 20 लाख रुपये मिलेंगे। इस सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को 12 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

कौन बनेगा आईपीएल 2023 का चैंपियन
बता दें कि, आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ देर में शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ज्यादातर लोग चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...