HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: लखनऊ की आईपीएल टीम ने लांच किया अपना लोगो, अगले सत्र में खेलते नजर आयेगी ये फ्रेंचाइजी

IPL 2022: लखनऊ की आईपीएल टीम ने लांच किया अपना लोगो, अगले सत्र में खेलते नजर आयेगी ये फ्रेंचाइजी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 में 8 नहीं, बल्कि 10 टीमें नजर आएंगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बार इस लीग में दो नई टीमें जोड़ी हैं। इनमें एक टीम लखनऊ की है, जबकि दूसरी टीम अहमदाबाद है। बता दें कि लखनऊ की टीम ने अपना लोगो को लांच कर दिया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 नहीं, बल्कि 10 टीमें नजर आएंगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बार इस लीग में दो नई टीमें जोड़ी हैं। इनमें एक टीम लखनऊ की है, जबकि दूसरी टीम अहमदाबाद है। बता दें कि लखनऊ की टीम ने अपना लोगो को लांच कर दिया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का था, जिसका नाम बदला गया है।

पढ़ें :- ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पर टूटा दुखों का पहाड़, सोशल मीडिया पर पिता के निधन की दी जानकारी

पढ़ें :- Team India Playing XI: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट, हर्षित राणा की टीम में होगी वापसी; जानें- टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

इसके अलावा नाम में भी फ्रेंचाइजी ने सुपर जाएंट्स रखा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया है। लखनऊ(Lucknow Team) की टीम के साथ भारतीय ओपनर केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और पहली बार टीम इंडिया में चुने गए अनकैप्ड स्पिनर रवि बिश्नोई जुड़े हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये, स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये और बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...