1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ईरान हमारा पड़ोसी और मुश्किल वक्त में हमेशा हमारे साथ रहा खड़ा, हम चाहते हैं उसे न हो कोई परेशानी : खरगे

ईरान हमारा पड़ोसी और मुश्किल वक्त में हमेशा हमारे साथ रहा खड़ा, हम चाहते हैं उसे न हो कोई परेशानी : खरगे

इजरायल और ईरान के युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि ईरान को कोई परेशानी न हो। जो भी देश शांति चाहता है, उसके साथ हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के युद्ध चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हम चाहते हैं कि ईरान को कोई परेशानी न हो। जो भी देश शांति चाहता है, उसके साथ हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हम दुनिया में शांति चाहते हैं। ईरान हमारा पड़ोसी है और मुश्किल वक्त में हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है। ईरान के साथ हमारे व्यापारिक रिश्ते हैं और हम उनसे कच्चा तेल आयात करते हैं, वो हमेशा हमको मदद करते आए हैं। जब UN में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठा तो ईरान ने हमारी तरफ़दारी की।

हम चाहते हैं कि ईरान को कोई परेशानी न हो। जो भी देश शांति चाहता है, उसके साथ हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए। हम नहीं चाहते कि कोई भी देश किसी संप्रभु, लोकतांत्रिक देश पर हमला करे।

चाहे वह इजरायल हो, ईरान हो या अमेरिका हो, उन्हें किसी भी Sovereign State पर, जो की एक स्वतंत्र देश है, उसपर हमला नहीं करना चाहिए। आज वहाँ ऐसा हो रहा है, कल कहीं और भी ऐसा होगा। भारत हमेशा उन लोगों के साथ रहा है जो शांति चाहते हैं।

 

 

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...