HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीमा हैदर का भाई है पाकिस्तानी आर्मी में ? परिवार की कुंडली निकालने में जुटी पुलिस

सीमा हैदर का भाई है पाकिस्तानी आर्मी में ? परिवार की कुंडली निकालने में जुटी पुलिस

सीमा हैदर (Seema Haider) ने पुलिस को बताया था उसका भाई पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) में है। ऐसे में पुलिस अब उसके पूरे परिवार की कंडली खंगालने में जुट गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या सीमा का भाई वास्तव में पाकिस्तानी आर्मी में है? अगर है तो किस पोस्ट पर है और कब से है और फिलहाल उसकी तैनाती कहां है?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सीमा हैदर (Seema Haider) ने पुलिस को बताया था उसका भाई पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) में है। ऐसे में पुलिस अब उसके पूरे परिवार की कंडली खंगालने में जुट गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या सीमा का भाई वास्तव में पाकिस्तानी आर्मी में है? अगर है तो किस पोस्ट पर है और कब से है और फिलहाल उसकी तैनाती कहां है? अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन लोगों की तलाश करने में भी जुटी हुई जो सीमा को पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत आने में मदद की है।

पढ़ें :- Viral video: ग्रेटर नोएडा के एक प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठे बच्चों के बीच सोती नजर आयींं टीचर

हालांकि, अदालत जासूसी के सबूत नहीं मिलने के बाद सीमा को जमानत दे चुकी है, लेकिन पुलिस की तफ्तीश जारी है। कोर्ट से मिली सशर्त जमानत के आधार पर सीमा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के मौजूदा पते से कहीं नहीं जा सकती है और अगर कहीं जाना है तो उसे कोर्ट से इजाजत लेनी होगी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच टीम जल्द ही गोरखपुर के लिए रवाना हो सकती है क्योंकि वहां से नेपाल का बॉर्डर काफी करीब है। ऐसे में पुलिस वहां जाकर यह पता लगाने का प्रयास करेगी। क्या सीमा हैदर (Seema Haider)  की भारत में एंट्री किसी एजेंट के जरिए हुई है या फिर हैदर खुद ही नेपाल से भारत पहुंच गई।

जिस रास्ते से आई उसकी भी पहचान करेगी पुलिस

पुलिस उस रास्ते की भी पहचान करना चाहती है जिस रास्ते से सीमा हैदर भारत में घुसपैठ की थी। सीमा जिस बस से ग्रेटर नोएडा पहुंची उसके स्टाफ के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। सीमा करीब एक महीने से ग्रेटर नोएडा में रह रही थी। जैसे ही पुलिस को सीमा की भनक लगी पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पढ़ें :- CNG Price Hike : दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम यूपी में सीएनजी महंगी, नई दरें लागू

सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली बताई जा रही है। उसके पति का नाम गुलाम हैदर है जो फिलहाल सऊदी अरब में है। गुलाम और सीमा की शादी 2014 में हुई थी। दोनों को तीन बेटियां और एक बेटा है। जांच में पता चला है कि गुलाम के सऊदी अरब चले जाने के बाद मोबाइल पर पबजी गेम खेलते वक्त सोशल मीडिया के जरिए सीमा नोएडा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आई और धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...