1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ईश वेल्फेयर फाउंडेशन टीम ने आज होली के उपलक्ष्य में दिव्यांग,प्रभुजन,महिलाओ ,लड़कियों के साथ खेली फूल की होली

ईश वेल्फेयर फाउंडेशन टीम ने आज होली के उपलक्ष्य में दिव्यांग,प्रभुजन,महिलाओ ,लड़कियों के साथ खेली फूल की होली

ईश वेल्फेयर फाउंडेशन टीम  ने पॉल मर्सी होम वृंदावन कालोनी में होली पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया  । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  नम्रता  संस्थापिका अटल फाउंडेशन रही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । ईश वेल्फेयर फाउंडेशन टीम  ने पॉल मर्सी होम वृंदावन कालोनी में होली पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया  । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  नम्रता  संस्थापिका अटल फाउंडेशन रही।

पढ़ें :- Holi 2024 : सीएम योगी ने भगवान नरसिंह की उतारी आरती, अबीर-गुलाल और फूलों की पंखुड़ियां उड़ाकर खेली होली

जिनके द्वारा पॉल मर्सी होम की दिव्यांग महिलाओं लड़कियों को कुर्ती भेंट की गई साथ में फूलों की होली खेल कर इनको गुझिया ,मीठा, पिज्जा,इत्यादि खिला तथा उनके साथ खुशियां मनाई गई और अपना आशिर्वाद दिया गया तथा उनको हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया। मुख्य अतिथि महोदया के आशिर्वाद,प्यार पाकर दिव्यांग महिलाओं ,बच्चियों में अत्यंत खुशी के भाव प्रकट हो गए।

इस अवसर पर ईश वेल्फेयर के जितेन्द्र सिंह सपत्नीक सरिता सिंह,टीम की हर समय अग्रणी भूमिका में रहकर हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने वाली  आरती कपूर , जी एस विरदी  सपत्नीक, मनोज कुमार वर्मा , ज्योति खरे, नूतन वर्मा , भारती सिंह ,अनु अवस्थी ,  सुधा टंडन ,नेहा सिद्दीकी  ,संध्या यादव ,  सुमन सिंह ,संजय वर्मा , अजय वर्मा , पवन कुमार सिंह, अजहर सिद्दीकी ,  अनू श्रीवास्तव , कुंवर वीरेंद्र सिंह , जीत बहादुर पूरी , सुभाष मिश्रा , सुजीत कुमार , आशीष यादव, अनिल कुमार ,  करुणा शंकर सिंह  , अतुल कुमार सिंह , कमल सेन  सहित टीम के बहुत सारे समाजसेवी गण उपस्थित रहे /सहयोग प्रदान किए।

उपास्थित सम्मानित समाज सेवी जन द्वारा दिव्यांग ,प्रभुजान महिलाओं ,लड़कियों के साथ होली के उपलक्ष्य में गुझिया,पिज्जा, चिप्स पापड़,इत्यादि खिलाकर उनके साथ फूलों की होली खेलकर खुशियां मनाई गई । इस अवसर पर ईश वैलफेयर टीम के सम्मानित जन द्वारा दिए गए सहयोग से 2कुंतल से अधिक आटा ,2कुंतल से अधिक चावल,करीब 30लीटर तेल,30किलो दाल,10किलो चना,10किलो गुड़,10 किलो चीनी, हल्दी, धनिया, न्यूट्रिला ,इत्यादि भेंट किया गया।

पढ़ें :- यूपी: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, होली के दिन नहीं मिलेगी शराब

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...