1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video- इस्कॉन देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन, कसाइयों को बेचता है गाय : मेनका गांधी

Video- इस्कॉन देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन, कसाइयों को बेचता है गाय : मेनका गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Gandhi) ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (ISKCON) पर बुधवार को बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस्कॉन मंदिर प्रशासन (ISKCON Temple Administration) पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए देश का 'सबसे बड़ा धोखेबाज' संगठन बताया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Gandhi) ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (ISKCON) पर बुधवार को बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस्कॉन मंदिर प्रशासन (ISKCON Temple Administration) पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन बताया है। उन्होंने कहा कि इस्कॉन (ISKCON) अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों को बेचता है। हालांकि, इन आरोपों का इस्कॉन (ISKCON) ने भी जवाब दिया है। उसने आरोपों को ‘निराधार और झूठा’ करार दिया।

पढ़ें :- मेनका गांधी बोलीं- वरुण एक अच्छे सांसद रहे हैं, पर नहीं लड़ेंगे चुनाव

सबसे बड़ा धोखेबाज है इस्कॉन

पढ़ें :- भाजपा सांसद का विवादित बयान, बोले- 'नीतीश कुमार रात को कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे, जाग रहे हैं'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी पशु कल्याण के मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर रहती हैं। वीडियो में मेनका को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन (ISKCON) है। उन्होंने गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं। उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं।

एक गौशाला की यात्रा को लेकर किया दावा

उन्होंने आंध्र प्रदेश में इस्कॉन (ISKCON) की एक गौशाला की अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में, अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था। वहां एक भी सूखी गाय नहीं मिली। सभी डेयरी हैं। वहां एक भी बछड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि सभी को बेचा दिया गया था।

 वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं

मेनका गांधी ने कहा कि इस्कॉन (ISKCON) अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है। कोई और ऐसा नहीं करता है जितना वे करते हैं। वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं। फिर वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शायद, किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन ने बेचे थे। उन्होंने कहा कि अगर यह लोग ऐसा कर सकते हैं तो और लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

पढ़ें :- Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार से भीषण हादसा, एक की मौत, तीन बच्चे घायल

इस्कॉन ने मेनका गांधी  पर किया पलटवार

वहीं, इस्कॉन (ISKCON) ने आरोपों को निराधार और झूठा बताया। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास (National spokesperson of the organization Yudhishthir Govind Das) ने कहा कि इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की रक्षा और देखभाल में सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां गायों और बैलों की जीवनभर सेवा की जाती है, न कि उन्हें कसाइयों को बेचा जाता है, जैसा कि आरोप लगाया गया है।

इस्कॉन दुनिया के कई हिस्सों में गायों का संरक्षण कर रहा है, जहां पर गोमांस है एक मुख्य भोजन 

मंदिर प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि इस्कॉन दुनिया के कई हिस्सों में गायों का संरक्षण कर रहा है, जहां पर गोमांस एक मुख्य भोजन है। इस्कॉन (ISKCON)  ने कहा कि ‘हम मेनका गांधी के बयान से हैरान हैं, क्योंकि वे हमेशा ही इस्कॉन (ISKCON)  की शुभचिंतक रही हैं।’ प्रशासन ने कहा कि भारत में इस्कॉन (ISKCON)  60 से ज्यादा गौशालाएं चला रहा है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में गायों और बैलों की रक्षा की जाती है। उनकी पूरी जिंदगी देखभाल भी होती है। इस्कॉन (ISKCON)  की गौशालाओं में आने वाली गाय वह होती हैं, जो वध से बचाई गई होती हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: रिपोर्ट कार्ड के आधार पर BJP देगी सांसदों के टिकट, इन लोगों पर लटकी है तलवार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...