HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Israel Attack On Fateh Sherif : इजरायल ने लेबनान में एयरस्ट्राइक कर हमास कमांडर फतेह शेरिफ को किया ढेर

Israel Attack On Fateh Sherif : इजरायल ने लेबनान में एयरस्ट्राइक कर हमास कमांडर फतेह शेरिफ को किया ढेर

इजरायल (Israel) के लेबनान (Lebanon) में हवाई हमले जारी हैं। इजरायली के तरफ से किये गए हवाई हमले में हमास के लेबनान ब्रांच के कमांडर फतेह शेरिफ (Fateh Sherif, Head of the Lebanon Branch)  को ढेर कर दिया है। यह जानकारी इजरायली एयरफोर्स (Israeli Air Force) ने दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इजरायल (Israel) के लेबनान (Lebanon) में हवाई हमले जारी हैं। इजरायली के तरफ से किये गए हवाई हमले में हमास के लेबनान ब्रांच के कमांडर फतेह शेरिफ (Fateh Sherif, Head of the Lebanon Branch)  को ढेर कर दिया है। यह जानकारी इजरायली एयरफोर्स (Israeli Air Force) ने दी है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा कि उसने एक हमला किया, जिसमें हमास (Hamas) की लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ (Fateh Sherif, Head of the Lebanon Branch) का सफाया हो गया।

पढ़ें :- इजरायल ने UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर लगाया बैन, विदेश मंत्री बोले- उन्हें देश में घुसने नहीं देंगे

आईडीएफ (IDF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि हमला तड़के सटीकता के साथ किया गया। शेरिफ आज दक्षिणी लेबनान (Southern Lebanon) के शहर टायर में अल-बास शरणार्थी शिविर (Al-Bass Refugee Camp) पर हवाई हमले में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारा गया। शेरिफ न केवल लेबनान में आतंकी गतिविधियों के समन्वय की देखरेख करने वाला हमास में एक महत्वपूर्ण शख्स था, बल्कि उसने हमास को हिजबुल्लाह के गुर्गों से जोड़ने में भी भूमिका निभाई थी।

‘खतरा पैदा करने वालों का होगा खात्मा’

इजरायल के मुताबिक, शेरिफ की गतिविधियां भर्ती प्रक्रिया से लेकर हथियारों के अधिग्रहण तक फैली हुई थीं। आईडीएफ (IDF) ने बताया कि शेरिफ ने संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के सदस्य के रूप में दोहरी भूमिका निभाई, जहां उसने लेबनान में यूएनआरडब्ल्यूए शिक्षक संघ के प्रमुख के रूप में भी काम किया। IDF और ISA ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे जो इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...