इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) लगातार जारी है। और इसमें दोनों तरफ से हजारों नागरिकों की जानें जा चुकी हैं।
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) लगातार जारी है। और इसमें दोनों तरफ से हजारों नागरिकों की जानें जा चुकी हैं। गाजा में मानवीय संकट (Humanitarian crisis in Gaza) उत्पन्न हो गया है। खबरों केे अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (United Nations Human Rights Office) ने कहा है कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए शत्रुता को रोकने की ‘तत्काल आवश्यकता’ है। महासचिव लगातार इसमें शामिल सभी पक्षों के साथ संपर्क कर रहे हैं और कई अन्य सदस्य देश भी जो कर सकते हैं कर रहे हैं। मदद पहुंचाई जा सके इसके लिए हमें सुरक्षा की आवश्यकता है।’ दरअसल गाजा पानी, बिजली, भोजन, ईंधन और दवा की कमी के साथ एक गंभीर मानवीय संकट का सामना कर रहा है।
यूएनएचआरओ (UNHRO) की प्रवक्ता ने कहा, ‘दक्षिणी गाजा में हजारों लोगों की जबरन निकासी ने बेहद कठिन मानवीय स्थिति (difficult human situation) पैदा कर दी है।’ उन्होंने कहा कि सीमा पर बड़ी मात्रा में मदद और राहत सामग्री रूकी पड़ी है अगर यह सहायता नहीं पहुंच पाई तो हम संभावित रूप से हजारों लोगों की मौत की आशंका व्यक्त रहे हैं।