इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच सातवें दिन भी युद्ध जारी है। खबरों के अनुसार, इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर बम, बारूदों से हमास के ठिकानों को तबाह कर दिया है।
Israel-Hamas war : इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास के बीच सातवें दिन भी युद्ध जारी है। खबरों के अनुसार, इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर बम, बारूदों से हमास के ठिकानों को तबाह कर दिया है। इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले हजारों लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया। जिसके बाद इजरायल की ओर से जमीनी कार्रवाई किए जाने की आशंका तेज हो गई है। इजरायल के इन निर्देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations ) ने कहा कि उसे उत्तरी गाजा में रहने वाले 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से सुरक्षित निकालने की चेतावनी इजरायल से मिली है।
इजरायली सेना के इस आदेश में गाजा सिटी के नागरिकों को गाजा पट्टी में सुदूर दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है। इजरायली हवाई हमलों से फिलिस्तीनी चरमपंथी भाग रहे हैं और कुल घेराबंदी और पूरे क्षेत्र में बिजली ब्लैकआउट का सामना कर रहे हैं।