1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israeli Army ने 7 अक्‍टूबर को हुए आतंकी हमले को लीड करने वाले हमास कमांडर निसाम अबू अजीना को किया ढेर

Israeli Army ने 7 अक्‍टूबर को हुए आतंकी हमले को लीड करने वाले हमास कमांडर निसाम अबू अजीना को किया ढेर

इजरायली सेना (Israeli Army)  ने बताया कि अबू अजीना, हमास आतंकवादियों की कमान संभालने के लिए जिम्मेदार था, जिन्होंने 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ एरेज़ और नेटिव हासारा में घातक हमले को अंजाम दिया था। द टाइम्‍स ऑफ इजरायल की खबर के अनुसार यही कमांडर पहले भी इजरायल पर कई हमलों को अंजाम दे चुका था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

तेल अवीव। इजरायली सेना (Israeli Army) ने उत्तरी गाजा पट्टी (Gaza Strip) में रात भर किए गए हवाई हमले में हमास (Hamas) की बेत लाहिया बटालियन के कमांडर निसाम अबू अजीना (Hamas commander Nissam Abu Ajina) को मार गिराया है। इजरायली सेना (Israeli Army)  ने बताया कि अबू अजीना, हमास आतंकवादियों की कमान संभालने के लिए जिम्मेदार था, जिन्होंने 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ एरेज़ और नेटिव हासारा में घातक हमले को अंजाम दिया था। द टाइम्‍स ऑफ इजरायल की खबर के अनुसार यही कमांडर पहले भी इजरायल पर कई हमलों को अंजाम दे चुका था।

पढ़ें :- AI टूल को इजरायल ने बनाया अपना बड़ा हथियार! इस टेक्नोलॉजी के जरिये हमास पर बरपा रहा कहर

इजरायली सेना (Israeli Army)  ने बताया कि इसी कमांडर ने पहले हमास की हवाई सेना की कमान संभाली थी, और 7 अक्टूबर के हमलों में इस्तेमाल किए गए आतंकवादी समूह के ड्रोन और पैराग्लाइडर को लेकर अहम भूमिका निभाई थी। गाजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल और हमास की जंग में अब तक 8525 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसमें कहा गया है कि मरने वालों में 3,542 बच्चे शामिल हैं। यह आंकड़ा कल तक दर्ज की गई 8,306 मौतों से अधिक है।

खुफिया जानकारी लेकर किया था हवाई हमला

इजरायली सेना (Israeli Army)  ने बताया कि हवाई हमला शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और सैन्य खुफिया निदेशालय द्वारा एकत्रित की गई खुफिया जानकारी के बाद किया गया था। इसमें कहा गया है कि उसका खात्मा गाजा पट्टी में आईडीएफ के जमीनी अभियानों को बाधित करने के हमास आतंकवादी समूह के प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण झटका है।

पढ़ें :- Israel-Hamas Ceasefire : इजरायल-हमास और दो दिनों के युद्धविराम पर सहमत, हर दिन रिहा होंगे 10-10 बंधक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...