HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Isuzu D-Max S-Cab Z :  लॉन्च कीमत पर ही  मिल रही है Isuzu D-Max S-Cab Z पिक-अप ट्रक, कंपनी ने नहीं बढ़ाया कीमत

Isuzu D-Max S-Cab Z :  लॉन्च कीमत पर ही  मिल रही है Isuzu D-Max S-Cab Z पिक-अप ट्रक, कंपनी ने नहीं बढ़ाया कीमत

जापानी कंपनी इसुजु ने अगस्त में D-Max पिकअप ट्रक के नए वर्जन S-Cab Z को 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Isuzu D-Max S-Cab Z :  जापानी कंपनी इसुजु ने अगस्त में D-Max पिकअप ट्रक के नए वर्जन S-Cab Z को 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।  इसे मुख्य रूप से व्यावसायिक उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी को बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ग्राहकों का रूझान देखते हुए कंपनी ने 31 अक्टूबर तक इसकी शुरुआती कीमत को बरकरार रखने का फैसला किया है। यह पिकअप ट्रक 5 कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, गैलेना ग्रे, स्पलैश व्हाइट, नॉटिलस ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

Isuzu D-Max S-Cab Z पिकअप ट्रक में 2.5-लीटर इसुजु 4JA1 डीजल इंजन दिया गया है, जो 77bhp की पावर और 176Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसमें पियानो ब्लैक-फिनिश, माउंटेड कंट्रोल, लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील, 6 स्पीकर और मल्टिपल यूएसबी पोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, सेंटर कंसोल पर कप होल्डर, मैप लैंप, सनग्लास होल्डर और को-ड्राइवर सन शेड के पीछे वैनिटी मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...